अब धौनी ने मैदान के बाहर किया ऐसा काम, चारों ओर हो रहा उनका नाम
नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल में पुणे की ओर से खेल रहे महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वह क्रिकेट के मैदान के बाहर के कारणों के चलते खबरों में बने हुए हैं। धौनी की पुणे की टीम के उनके साथी इमरान ताहिर के बेटे के साथ एक फोटो वायरल हो रही है।
धौनी की यह फोटो एयरपोर्ट की है। वह अपने साथी खिलाड़ी इमरान ताहिर के बेटे के साथ एयरपोर्ट के फर्श पर ही बैठ गए। मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर अपने बेटे के साथ मौजूद थे। धौनी ने जैसे ही ताहिर के बेटे को देखा तो उसके साथ मस्ती करने लगे।
धौनी भले ही इस समय पुणे की टीम के कप्तान न हों, लेकिन पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ समेत इमरान ताहिर और बेन स्टोक्स जैसे विदेशी खिलाड़ी टीम में उनकी अहम भूमिका को स्वीकार करते हैं। मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों से तो धौनी सीनियर हैं ही। वह जरूरत पड़ने पर टीम के खिलाड़ियों की मदद करने के अलावा टीम का मार्गदर्शन करते हुए भी देखे जा सकते हैं।
धौनी के इस कूल और सिंपल व्यवहार की चारों ओर चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।