रणवीर सिंह की ये वाली हरकत दीपिका पादुकोण को बिलकुल भी पसंद नहीं आई
रुपेशकुमार गुप्ता मुंबई। रणवीर सिंह की ड्रेसिंग सेंस को लेकर बहुत कुछ लिखा, कहा और सुना गया है। ऐसा ही कुछ फिर देखने मिला जब सोशल मीडिया पर देखने को मिला जब रणवीर सिंह ने अपनी काले रंग की स्कर्ट पहने हुए एक फोटो शेयर की और उनकी ख़ास दोस्त दीपिका पादुकोण ने उसको नापसंद करते हुए एक बड़ा नो लिखा और मुँह छिपा लेने वाले इमोजी पोस्ट कर दी।
गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर सिंह ने GQ मैगजीन के एक कार्यक्रम में भाग लिया था। जहाँ की उन्होंने फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। 7 जुलाई की इस पोस्ट में उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और एक काले रंग की स्कर्ट पहन रखी है। उनके इस पोस्ट को वैसे लगभग 90 हजार लोग लाइक कर चुके हैं लेकिन रणवीर सिंह का यह लुक उनकी ‘खास दोस्त’ दीपिका पादुकोण को पसंद नहीं आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हैंडल से एक बड़ा नो लिखा है जिसमें इंग्लिश अक्षर का शब्द ओ अक्षर 8 बार आता है। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण इसके साथ 3 मुँह छिपानेवाले इमोजी भी डाले है। जिनसे स्पष्ट होता है कि रणवीर सिंह का यह लुक उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आया है।
Noooooooo!🙈🙈🙈 https://t.co/kAHhvWuqqK
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) July 8, 2017
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान और चीन के बाद अब सलमान खान लगाएंगे कोरियन तड़का
वैसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में काम कर रहे हैं। दोनों की दोस्ती गहरी है लेकिन जब भी रणवीर ऐसी वैसी हरकत करते हैं , दीपिका खुलकर उसका जवाब देती हैं।
Manoj Khadilkar