जग्गा जासूस से हटे गोविंदा ने निकाली अपनी भड़ास, रणबीर कपूर से भी नाराज़
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस की जब से गोविंदा वाली एक तस्वीर वायरल हुई उस वक़्त से कयास लगाये जा रहे थे कि क्या गोविंदा फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन बाद में अनुराग बासु ने ये कह दिया कि गोविंदा फिल्म में थे लें अब नहीं। इस बात पर विवाद हो गया है।
एक बार फिर से गोविंदा ने अपनी भड़ास ट्विटर पर निकालते हुए लिखा है कि वह इस फिल्म से इसलिए जुड़े थे, क्योंकि यह उनके यह फिल्म उनके सीनियर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर की फिल्म थी। साथ ही उन्होंने फिल्म के मेकर्स पर भी गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के लिए उन्हें स्क्रिप्ट भी नहीं दी गई थी। फिर उन्हें कहा गया था कि वह साउथ अफ्रीका में स्क्रिप्ट सुनायेंगे। फिर मैं साउथ अफ्रीका गया भी। बावजूद इसके कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी लेकिन मैंने शूट किया लेकिन इसके बाद से लगातार मेरे बारे में नेगटिव खबरें आती रही हैं। गोविंदा ने अपने tweets से यह भी साफ़ किया है कि वह एक्टर के रूप में अपना काम करना जानते हैं और उन्होंने अपना काम किया है। गोविंदा ने एक साथ कई सारे ट्वीट्स किये हैं –
यह भी पढ़ें:ट्यूबलाइट में नहीं थी वारंटी, इसलिए सलमान ने दे दी पैसा वापसी की गारंटी
1/5 we gave full honour to Kapoor family i did a film since he is my seniors son we was told we will get a script.
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) July 7, 2017
2/5 we was told they will recount a film in South Africa and we dint even assign my signing volume done no contracts.
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) July 7, 2017
3/5 we was indisposed and on drips though still we trafficked to South Africa and did my shoot.
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) July 7, 2017
4/5 There were several disastrous stories and disastrous articles usually for GOVINDA and that’s how a film was remembered for 3yrs.
— Govinda (@Govinda_HeroNo1) July 7, 2017
अब देखना यह है कि गोविंदा की इन बातों पर जग्गा जासूस के मेकर्स क्या कहते हैं। बता दें कि खबरें थीं कि गोविंदा फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार निभाने वाले थे।
Manoj Khadilkar